तीनो सिनेमाओं की चेन में फिल्म ने पहले दिन 17.70 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था और दूसरे दिन कुल कलेक्शन 9 करोड़ रुपये हुआ है। दूसरे दिन फिल्म ने 28.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। इस तरह हिंदी वर्जन की बात की जाए तो दो दिन में यह फिल्म 79 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर चुकी है। तमिल और तेलुगु वर्जन भी जोड़ लिए जाए तो फिल्म ने दो दिनों में कुल 81.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। फिल्म सिंगल स्क्रीन में बेहतर कर रही है, लेकिन मल्टीप्लेक्सेस में दर्शकों की संख्या में भारी गिरावट आई है।
पहले दिन ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान ने सारे वर्जन मिलाकर 52.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। यह किसी भी फिल्म का पहले दिन का सर्वाधिक कलेक्शन है। इस वर्ष 'संजू' ने पहले दिन 34.75 करोड़ रुपये, रेस 3 ने 29.17 करोड़ रुपये, गोल्ड ने 25.25 करोड़ रुपये और बागी 2 ने 25.10 करोड़ रुपये का कलेक्शन पहले दिन किया था।