बताया जा रहा है कि नयनतारा और विग्नेस ने तमिलनाडु के स्वास्थ्य विभाग को एक हलफनामा और विवाह प्रमाण पत्र प्रस्तुत किया है, जिसमें दावा किया गया है कि उन्होंने छह साल पहले अपनी शादी का पंजीकरण कराया था। उन्होंने यह भी दावा किया है कि सरोगेट संयुक्त अरब अमीरात से नयनतारा की रिश्तेदार है।
गौरतलब है कि विग्नेश और नयनतारा ने 9 जून 2022 को चेन्नई में एक ग्रैंड शादी की थी। इस शादी में बॉलीवुड और साउथ इंडस्ट्री के कई दिग्गज कलाकारों ने शिरकत की थी। वहीं 9 अक्टूबर को विग्नेश ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपने जुड़वा बच्चों की तस्वीरें शेयर कर पिता बनने की खुशखबरी शेयर की थी।
Edited By : Ankit Piplodiya