बिग बॉस फेम और एक्टर अरमान कोहली को लंबी पूछताछ के बाद एनसीबी ने गिरफ्तार कर लिया है। उनके घर एनसीबी ने शनिवार को छापेमारी की थी। अरमान के घर से प्रतिबंधित मादक पदार्थ बरामद हुए थे, जिसके बाद उन्हें हिरासत में ले लिया गया था।
अरमान कोहली को 29 अगस्त को कोर्ट में पेश किया जाएगा। बताया जा रहा है कि अरमान कोहली और ड्रग पेडलर अजय राजू सिंह को एनडीपीएस अधिनियम की धारा 21 (ए), 27 (ए), 28, 29, 30 और 35 के तहत गिरफ्तार किया गया है।