ड्रग्स केस : सिद्धार्थ पिठानी के बाद सुशांत सिंह राजपूत के नौकरों से पूछताछ करेगी एनसीबी, भेजा समन

सोमवार, 31 मई 2021 (12:07 IST)
सुशांत सिंह राजपूत के निधन को एक साल होना वाला है लेकिन अभी तक एक्टर की मौत का कारण सामने नहीं आया है। इस केस की जांच सीबीआई कर रही है, वहीं ड्रग्स एंगल सामने आने के बाद एनसीबी भी जांच में जुटी हुई है। एनसीबी अब तक कई लोगों से पूछताछ कर चुकी है। 

 
बीते दिनों एनसीबी ने सुशांत के दोस्त सिद्धार्थ पिठानी को गिरफ्तार किया था। अब खबर आ रही है कि एक्टर के नौकरों को एनसीबी ने समन किया है। सुशांत सिंह राजपूत के नौकर रहे नीरज और केशव को एनसीबी ने पूछताछ के लिए बुलाया है।
 
खबरों के अनुसार नीरज और केशव से पूछताछ के बाद इस केस में और बड़े खुलासे हो सकते हैं। एक्टर की मौत के बाद दोनों पहले मुंबई छोड़कर चले गए थे, लेकिन फिर वापस आने के बाद दोनों अलग-अलग सेलेब्स के घर काम कर रहे हैं।
 
बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत 14 जून 2020 को मुंबई स्थित अपने फ्लैप में मृत पाए गए थे। सुशांत की अचानक मौत से पूरा देश हिल गया था। सुशांत के फैंस और परिवारवाले अब तक इस बात का इंतजार कर रहे हैं आखिर एक्टर ने अचानक सुसाइड क्यों कर लिया।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी