शाहरुख और सलमान के साथ मिलकर यह काम करेंगी कैटरीना कैफ!

बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान, शाहरुख खान और कैटरीना कैफ को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। उर्दू भाषा को बढ़ावा देने के लिए केंद्र सरकार बॉलीवुड के इन सितारों का इस्तेमाल करने जा रही है। 
 
मिनिस्ट्री ऑफ ह्यूमन रिसॉर्स डेवलपमेंट के जरिए सलमान खान, कैटरीना कैफ और शाहरुख खान का नाम उर्दू भाषा को लोगों के बीच प्रमोट करने को लेकर आया है। ऑटोनॉमस बॉडी नेशनल फॉर प्रमोशन ऑफ उर्दू लैंग्वेज (NCPUL) के मुताबिक, ये तीनों कलाकार से उर्दू भाषा को इंडॉर्स करवाया जा सकता है। 
 
एनसीपीयूएल के डायरेक्टर अकील अहमद ने एक इंटरव्यू में कहा कि, ‘शाहरुख खान और सलमान खान को इसके लिए अप्रोच किया गया है। उनसे कहा जाएगा कि वे कुछ लाइनें उर्दू में बोलें और स्‍टार्स के इन विडियोज को उनके इवेंट्स में इस्‍तेमाल किया जाएगा। हालांकि शहरुख, सलमान और कैटरीना की तरफ से अभी तक इस बारे में कोई बयान नहीं आया हैं। 
 
एनसीपीयूएल उर्दू में किताबें पब्लिश करती है और उर्दू के प्रमोशन के लिए इवेंट ऑर्गनाइज कराती है और यंग लोगों की भीड़ इकट्ठा करती है। 2014-19 के लिए मोदी सरकार की तरफ से इस गवर्नमेंट बॉडी को 332.76 करोड़ का बजट मिला था। वहीं, यूपीए 2 के शासनकाल में यही बजट 176.48 करोड़ था।
 
सलमान और कैटरीना फिल्म भारत में नजर आने वाले हैं। वहीं खबर है कि शाहरुख और सलमान जल्द ही संजय लीला भंसाली की फिल्म में साथ नजर आएंगे। ये फिल्म ‘बैजू बावरा’ का रीमेक होगी।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी