पिछले कुछ दिनों से इंडियन आइडल 11 की जज सिंगर नेहा कक्कड़ और एंकर आदित्य नारायण की शादी की खबरें खूब सुर्खियां बटोर रही है। फैंस को 14 फरवरी के दिन का इंतजार था क्योंकि इसी दिन दोनों की शादी होनी थी। लेकिन अब ऐसा लगता है कि दोनों ने इंडियन आइडल के सेट पर ही शादी रचा ली है। और दर्शकों को यह शादी 14 फरवरी को देखने को मिलने वाली है।
सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, आदित्य के हाथों में जयमाला देख सकते हैं उनके साथ नेहा भी खड़ी है। इस मौके पर यज्ञ कुंड भी देखा जा सकता है। यहां इन दिनों के साथ शो के जज और और कंटेस्टेंट भी मौजूद हैं।