the railway men teaser: भारत की सबसे बड़ी इंडस्ट्रियल डिजास्टर भोपाल गैस कांड पर जल्द ही यशराज फिल्म्स एक वेब सीरीज 'द रेलवे मेन' लेकर आ रहा है। 2 दिसंबर 1984 को भोपाल की एक केमिकल फैक्ट्री से जहरीली गैस हो गई थी, जिससे लगभग 2000 लोगों की जान गई थी।
अब 'द रेलवे मेन' में इस त्रासदी की कहानी दिखाई जाएगी। हाल ही में इस सीरीज का टीजर रिलीज हुआ है, जिसमें आर माधवन, केके मेनन, दिव्येंदु शर्मा और इरफान खान के बेटे बाबिल खान नजर आ रहे हैं। सीरीज में माधवन सेंट्रल रेलवे के जनरल मैनेजर रति पांडे के रोल में नजर आएंगे। वहीं केके मेनन स्टेशन मास्टर बने हुए हैं।
टीजर की शुरुआत में एक केमिकल फैक्ट्री को दिखाया जाता हैं, जिसमें प्रेशर ज्यादा होने की वजह से एक पाइप फट जाता है। इसके बाद वहां से गैस लीक होने लगती है। आर माधवन कहते हैं, एक हादसा हुआ है। बड़ा हादसा। पुराने भोपाल में एक केमिकल कैक्ट्री से गैस लीक हुआ है। शहर का गला घोंट रहा है।