अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर लापता लेडीज से रिलीज हुआ दिल छू लेने वाला गाना धीमे धीमे

WD Entertainment Desk

शुक्रवार, 8 मार्च 2024 (18:18 IST)
laapataa ladies movie new song: जियो स्टूडियोज और आमिर खान प्रोडक्शंस की 'लापता लेडीज' सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी हैं और हर तरफ से फिल्म के दिल खोलकर प्यार मिल रहा है, साथ ही जबरदस्त रिव्यूज भी मिल रहे हैं। ये सबसे प्यारी फिल्म के रूप में उभर कर सामने आई है। 
 
फिल्म की दिलचस्प कहानी से लेकर हंसी के एलिमेंट्स और किरण राव का शानदार डायरेक्शन तक, फिल्म में बहुत सारे मनोरंजन के एलिमेंट हैं। फिल्म में महिलाओं की शक्ति को लेकर एक कहानी भी है, जो मुख्य रूप से आगे है और इस मौके को याद रखने के लिए, मेकर्स ने इंटरनेशनल विमेंस डे पर फिल्म से एक नया दिल छू लेने वाला गाना 'धीमे धीमे' रिलीज किया है।
 
लापता लेडीज के मेकर्स ने इंटरनेशनल विमेंस डे पर महिलाओं को समर्पित एक प्यारा सा गाना धीमे धीमे लेकर आए हैं। ये गाना दुल्हनों और उनकी जिंदगी की कहानी को बयां करती है। गांव की कहानी के बैकड्रॉप पर सेट यह फिल्म अपने बोल से दिलों को छूती है। इसे बेहद खूबसूरती से श्रेया घोषाल ने गाया है, जबकि इसे राम संपत द्वारा कंपोज किया है, जबकि इसके बोल स्वानंद किरकिरे द्वारा लिखे गए हैं।

ALSO READ: ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी छाई एनिमल, सालार और डंकी को पछाड़ा
 
इतना ही नहीं लापता लेडीज के मेकर्स ने सच में इस इंटरनेशनल विमेंस डे को बहुत खास बनाया है, क्योंकि उन्होंने टिकट के दाम भी सिर्फ 100 रूपये कर दिए हैं, ताकि फिल्म आम लोगों तक पहुंच सके। जियो स्टूडियोज द्वारा प्रस्तुत, 'लापता लेडीज' किरण राव द्वारा निर्देशित और आमिर खान और ज्योति देशपांडे द्वारा निर्मित है। 
 
यह फिल्म आमिर खान प्रोडक्शंस और किंडलिंग प्रोडक्शंस के बैनर तले बनाई गई है, जिसकी स्क्रिप्ट बिप्लब गोस्वामी की अवॉर्ड विनिंग कहानी पर आधारित है। फिल्म के स्क्रीनप्ले और डायलॉग को स्नेहा देसाई द्वारा लिखा गया है, जबकि बाकी डायलॉग्स को दिव्यनिधि शर्मा द्वारा लिखा गया है। 
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी