'नागिन' सीरियल से लोकप्रियता हासिल करने वाली एक्ट्रेस निया शर्मा ने धनतेरस के शुभ नि एक चमचमाती कार खरीदी हैं। निया के कार कलेक्शन में जो नई गाड़ी शामिल हुई है, वह येलो कलर की 'मर्सिडीज-एएमजी सीएलई 53' है। एक्ट्रेस ने पनी कार की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की है।
तस्वीरों में निया अपनी नई कार के साथ पोज देती दिख रही हैं। इसके साथ एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, AMG! (सारा पैसा चला गया) EMI चालू। इतने खूबसूरत डिलीवरी अनुभव और बचपन की याद दिलाने के लिए @autohangar का शुक्रिया।
बताया जा रहा है कि निया की नई कार की कीमत 1.5 करोड़ रुपए है। एक्ट्रेस को कारों का काफी शौक है। 2021 में, उन्होंने एक ब्लैक कलर की वोल्वो XC90 SUV खरीदी थी। उनके गैराज में एक ऑडी Q7 और एक ऑडी A4 भी शामिल है।