निमरत कौर ने पूरी की 'सेक्शन 84' की शूटिंग, शेयर किया अमिताभ बच्चन संग काम करने का अनुभव

WD Entertainment Desk

रविवार, 18 जून 2023 (14:06 IST)
Nimrat Kaur : फिल्म निर्माता रिभु दासगुप्ता की अपकमिंग कोर्टरूम ड्रामा फिल्म 'सेक्शन 84' अपनी घोषणा के वक्त से ही सुर्खियों में हैं। इस फिल्म में बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन के साथ निमरत कौर लीड रोल में नजर आने वाली हैं। वहीं अब निमरत कौर ने 'सेक्शन 84' की शूटिंग पूरी कर ली है।
 
निमरत कौर ने इंस्टाग्राम पर अपनी फोटोज शेयर की हैं, जिसमें वह फिल्म की टीम के साथ सेलिब्रेट करतीं नजर आ रहीं हैं। निमरत ने फोटोज शेयर करते हुए अमिताभ बच्चन के साथ अपने काम को लेकर एक्सपीरियंस भी शेयर किया है।
 
निमरत ने नोट लिखा, मेरी दो सबसे पसंदीदा शब्द-एक्शन और कट के पहले, बीच और बाद में मैंने जो महसूस किया, उसे समझाने के लिए कोई भी शब्द कभी भी पर्याप्त नहीं होगा। किसी किताब के आखिरी पन्ने की तरह, जिसे आप कभी खत्म नहीं करना चाहते हैं।
 
उन्होंने लिखा, आखिरी दिन अपने साथ कृतज्ञता, जीवन भर के लिए सीख, अलगाव की चिंता और एक साधारण ज्ञान लेकर आया है कि एक अभिनेता के रूप में कुछ भी आपको स्क्रीन स्पेस शेयर करने के लिए तैयार नहीं कर सकता है। कई जन्मों में एक बार प्रकृति का बल, श्री अमिताभ बच्चन।
 
बता दें कि फिल्म 'सेक्शन 84' में निमरत कौर और अमिताभ बच्चन के अलावा डायनल पेंटी नजर आने वाली हैं। यह फिल्म  रिभु दासगुप्ता द्वारा लिखित और निर्देशित है।
Edited By : Ankit Piplodiya 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी