डाएन कीटन का जन्म 1946 में लॉस एंजेलिस में हुआ था। वह चार भाई-बहनों में सबसे बड़ी थीं। हाई स्कूल के बाद, डाएन ने एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा। शुरुआती करियर में उन्होंने ब्रॉडवे के हेयर और प्ले इट अगेज, सेम में काम किया था। डाएन को बड़ा ब्रेक 1972 में फिल्म 'द गॉडफादर' में एडम्स की भूमिका निभाकर मिला।