Oscar Awards 2024: 96वें अकादमी अवॉर्ड्स के विनर्स का ऐलान हो चुका है। ऑस्कर 2024 का ग्रैंड समारोह लॉस एंजिलिस के डॉल्बी थिएटर में आयोजित हुआ। इस साल भारत की किसी भी फिल्म को ऑस्कर में जगह नहीं मिली थी। लेकिन भारतीय मुल की कनैडियन फिल्ममेकर निशा पाहुजा की डॉक्यूमेंट्री 'टू किल अ टाइगर' को डॉक्यूमेंट्री फीचर फिल्म कैटगरी में नॉमिनेटेड किया गया था।
ऐसे भी सभी भारतीयों की नजर इस डॉक्यूमेंट्री पर टिकी थी। हालांकि 'टू कल अ टाइगर' ऑस्कर अवॉर्ड हासिल करने से चूक गई। बेस्ट डॉक्यूमेंट्री फीचर फिल्म कैटगरी में दुनियाभर की पांच डॉक्यूमेंट्रीज़ नॉमिनेटेड थीं। इनमें बॉबी वाईन: द पीपल्स प्रेसिडेंट, द इटरनल मेमोरी, फोर डॉटर्स, टू किल अ टाइगर और 20 डेज़ इन मरियोपोल शामिल थी।