अली खान ने कहा, हम लोग बर्लिन में डॉन 2 की शूटिंग कर रहे थे। शाहरुख तभी लंदन में रा-वन की शूटिंग कर वहां आए थे। मेरा सीन शाहरुख के साथ था, इसलिए मैं अपनी लाइन्स याद कर के गया था. शाहरुख पहले ही एक शूट से आए थे तो वो तभी स्क्रिप्ट पढ़ रहे थे।
उन्होंने कहा, डॉन के डायरेक्टर फरहान अख्तर, मैं और शाहरुख बाकी टीम के साथ इकट्ठे हुए। तभी शाहरुख ने कहा- हमें इसे जल्दी निपटाना होगा क्योंकि मुझे भूख लगी हैं। उन्होंने मुझे गले लगाया, हाल चाल पूछा और हम बैठ गए। जब हम सीन की शूटिंग करने लगे तो शाहरुख ने बोलते हुए खुद से लास्ट में एक लाइन एड कर दी।
अली ने कहा, जब सीन पूरा हो गया, तो फरहान ने रोक कर शाहरुख को कहा- शाह, एक रिक्वेस्ट करूं तुमसे? जो लाइन तुमने लास्ट में एड की है, उसे हटा दो। वैसे ही बोलो जैसा स्क्रिप्ट में है। इस पर शाहरुख ने कहा- डॉन कौन है? शाहरुख खान है ना? पब्लिक को शाहरुख खान देखना है। चिंता मत करो।
अली ने आगे कहा, तब मैंने फरहान को साइड में ले जाकर कहा- अभी तो आया है तेरा नंबर वन, एडिट तेरे हाथ में है, उसे जो करना है करने दे। जब हमने सीन शूट किया तो शाहरुख ने उस लाइन को अलग तरीके से कहा, तो मैंने फरहान की तरफ देखा और इशारे में कहा- फरहान बता इसको, ये तो क..क..क..किरण कर रहा है। या तो हम उस 90 के दशक के स्कूल में खेलें, या तो आज के मॉडर्न जमाने में। ये ओवरएक्टिंग क्यों?
अली ने बताया कि फिल्म रिलीज होने के बाद मुझे अहसास हुआ कि वो एक रीजन से शाहरुख खान हैं। वो अपनी ऑडियन्स को जानते हैं। इतने सालों में उन्होंने अपना जो परसोना बनाया है, पब्लिक उसी को चाहती है और अगर थियेटर में पब्लिक को वो ही नहीं मिलेगा तो धोखाधड़ी फील करेंगे।
Edited By : Ankit Piplodiya