38 साल की उम्र में शाहरुख खान की पाकिस्तानी हीरोइन रचाने जा रहीं दूसरी शादी!

WD Entertainment Desk

शुक्रवार, 18 अगस्त 2023 (12:51 IST)
mahira khan marriage: पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान अक्सर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। माहिरा ने साल 2017 में शाहरुख खान के साथ फिल्म 'रईस' से बॉलीवुड डेब्यू किया था। माहिरा का नाम रणबीर कपूर के साथ भी जुड़ चुका है। वहीं अब खबर आ रही है कि माहिरा 38 साल की उम्र में दूसरी बार शादी रचाने जा रही हैं।
 
खबरों के अनुसार माहिरा खान अपने बॉयफ्रेंड सलीम करीम के साथ इसी साल सितंबर में निकाह करेंगी। दोनों एक-दूसरे को काफी समय से डेट कर रहे हैं। 
 
पाकिस्तान बेस्ड मीडिया रिपोर्टों के अनुसार माहिरा खान सितंबर 2023 में अपने बॉयफ्रेंड सलीम करीम के साथ शादी करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। वह पाकिस्तान के पंजाब में हिल स्टेशन में एक सिंपल सेरेमनी में शादी करेंगी। माहिरा और उनके बॉयफ्रेंड दोनों अक्सर सामाजिक समारोहों में साथ देखे जाते हैं।
 
हालांकि शादी को लेकर माहिरा खान की तरफ से कोई भी आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। माहिरा खान के बॉयफ्रेंड सलीम करीम पाकिस्तान बेस्ड 'सिम्पैसा' नामक स्टार्टअप के सीईओ हैं। साल 2019 में माहिरा खान की कई तस्वीरें सामने आई थीं, जिससे अफवाहें उड़ी थीं कि उन्होंने तुर्की में सगाई कर ली है। 
 
माहिरा खान की पहली शादी साल 2006 में अली अस्करी से हुई थी। दोनों का एक बच्चा भी है। कुछ साल बाद दोनों के रिश्ते में खटास आ गई और साल 2015 में माहिरा और अली का तलाक हो गया। तलाक के बाद माहिरा खान को अपने बेटे अज़लान की कस्टडी मिली है।
Edited By : Ankit Piplodiya

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी