लाहौर पुलिस ने पिछले साल क़मर और सईद के खिलाफ पाकिस्तान दंड संहिता की धारा 295 के तहत लाहौर के पुराने शहर में मस्जिद वज़ीर खान की कथित 'बेअदबी' के लिए मामला दर्ज किया था। प्राथमिकी के अनुसार दोनों कलाकारों ने एक डांस वीडियो बनाकर मस्जिद की पवित्रता की बेअदबी की थी। इस हरकत से पाकिस्तान के लोगों में आक्रोश भी फैल गया था।
सोशल मीडिया पर कड़ी आलोचना और यहां तक कि जान से मारने की धमकी के बाद सबा कमर और सईद ने अपने कृत्य के लिए माफी मांग ली थी, लेकिन लोगों का आक्रोश कम नहीं हुआ। सबा कमर के मुताबिक यह एक निकाह (विवाह) दृश्य वाला संगीत वीडियो था। इसे न तो किसी प्रकार के पार्श्व संगीत के साथ शूट किया गया था और न ही इसे संगीत ट्रैक में संपादित किया गया था।