इस मल्टीस्टारर फिल्म का काम हुआ शुरू, रिलीज डेट भी फाइनल
लगान, स्वदेस और जोधा अकबर जैसी फिल्म बनाने वाले आशुतोष गोवारीकर की पिछली फिल्म 'मोहेंजो दारो' बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह असफल रही थी जिसे भूलाकर आशुतोष अपनी अगली फिल्म में जुट गए हैं।
पानीपत की लड़ाई पर आधारित वे 'पानीपत' नामक फिल्म बना रहे हैं। संजय दत्त, अर्जुन कपूर और कृति सेनन को चुन लिया गया है। और भी स्टार इस मल्टीस्टारर फिल्म में नजर आएंगे।
एनडी स्टूडियोज़ में इस फिल्म के लिए बड़ा सा सेट बनाया जा रहा है जिसे नितिन देसाई बना रहे हैं। जल्दी ही शूटिंग शुरू होगी। आशुतोष गोवारीकर, सुनीता गोवारीकर और नितिन देसाई इस फोटो में नजर आ रहे हैं।
फिल्म में अजय-अतुल का संगीत होगा। यह फिल्म 6 दिसम्बर 2019 को रिलीज की जाएगी।