एनसीबी के ब्रांड एंबेसडर बने पंकज त्रिपाठी, ड्रग्स के खिलाफ करेंगे जागरूक

रविवार, 27 जून 2021 (12:55 IST)
बॉलीवुड एक्टर पंकज त्रिपाठी नारकॉटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) के ब्रांड एंबेसडर बनाए गए हैं। पंकज त्रिपाठी ड्रग्स के खिलाफ लोगों को जागरूग करते दिखेंगे। उन्होंने अपनी आवाज में एक संदेश भी रिकॉर्ड किया है। 

 
पंकज त्रिपाठी के मुताबिक इसके लिए एनसीबी के पटना जोनल यूनिट ने संपर्क किया था। जिसके बाद पंकज इसके लिए राजी हो गए। 
 
गौरतलब है कि हर साल 26 जून को इंटरनेशनल डे अगेंस्ट ड्रग अब्यूज या वर्ल्ड ड्रग डे मनाया जाता है। इस दिन ड्रग्स के इस्तेमाल पर रोक और इसके प्रति जागरूकता अभियान चलाया जाता है। इसके लिए पंकज त्रिपाठी ने एनसीबी से हाथ मिलाया और ड्रग्स के इस्तेमाल के खिलाफ एक संदेश देने का फैसला किया।
 
एक इंटरव्यू के दौरान पंकज त्रिपाठी ने कहा, मुझे लगता है कि जागरूकता के जरिए ही आज की पीढ़ी को ड्रग्स के इस्तेमाल से दूर किया जा सकता है। हमें ड्रग्स के चंगुल में फंसने के बजाए हमेशा जिंदगी के पॉजिटिव पहलू को देखना चाहिए। मैं हमेशा ड्रग्स के इस्तेमाल के खिलाफ खड़ा रहा हूं और हमेशा खड़ा रहूंगा। मुझे उम्मीद है कि देश और दुनिया एक दिन जरूर इसके चंगुल से मुक्त होगा और हमारी जीत होगी।
 
पंकज त्रिपाठी ने कहा कि एक एक्टर के तौर पर उनका मैसेज काफी ज्यादा लोगों को जागरूक कर सकता है। पंकज ने इसके लिए एक वीडियो मैसेज रिकॉर्ड किया है जिसमें वह युवा पीढ़ी को ड्रग्स के इस्तेमाल के खिलाफ संदेश देंगे। 
 
गौरतलब है कि अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद सामने आए ड्रग्स केस में कई सेलेब्स के नाम सामने आए थे। इस मामले में एनसीबी ने कई कलाकारों से पूछताछ की। वहीं कई सेलेब्स को जेल तक जाना पड़ा है।
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी