हेरा फेरी का आइकॉनिक रोल बाबू राव बना परेश रावल के गले का फंदा, बोले- घुटन महसूस होती है

WD Entertainment Desk

सोमवार, 28 अप्रैल 2025 (11:11 IST)
अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल की फिल्म 'हेरा फेरी' सुपरहिट फिल्मों में से एक हैं। फिल्म को कल्ट क्लासिक में ‍गिना जाता है। इस फिल्म में परेश रावल ने बाबू राव का रोल निभाया था। परेश का ये रोल आइकॉनिक बन गया था। फैंस आज भी उनके बाबू राव के किरादर को काफी पसंद करते हैं। 
 
लेकिन परेश रावल अपने बाबू राव के किरदार से काफी परेशान हैं। उन्होंने इसे 'अपने गले का फंदा' बताया है। परेश आर बाल्की और विशाल भारद्वाज जैसे डायरेक्टर के पास ऐसे रोल की डिमांड भी लेकर गए थे, जिससे बाबू राव के रोल की इमेज को ब्रेक किया जा सके। 
 
लल्लनटॉप संग बात करते हुए परेश रावल ने कहा, हेरा फेरी का रोल मेरे गले का फंदा है। मैं 2006 में हेरा फेरी की रिलीज के बाद 2007 में विशाल भारद्वाज के पास गया। मैंने उनसे कहा कि मैं इस फिल्म से बनी इमेज के छुटकारा चाहता हूं। मैंने उनसे कहा कि मुझे उसी गेटअप में एक रोल दें लेकिन एक एकदम अलग। 
 
उन्होंने कहा, मैं एक एक्टर हूं। मुझे ऐसे दलदल में फंसना नहीं है। लेकिन विशाल ने मुझसे कहा कि मैं किरदारों का रीमेक नहीं बनाता। फिर मैं 2022 में उसी गुजारिश के साथ आर. बाल्की के पास गया। मैंने उनसे उसी गेट-अप में एक अलग किरदार मांगा। मैंने उनसे कहा, मुझे घुटन महसूस होती है। मैं खुश महसूस करता हूं लेकिन ये मुझे बांधता है। मैं इससे मुक्ति चाहता हूं। ये बहुत बुरा है।
 
बता दें कि प्रियदर्शन के निर्देशन में बनी 'हेरा फेरी' साल 2000 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म की सफलता के बाद 2006 में 'फेरा फेरी 2' रिलीज हुई। वहीं जनवरी, 2025 में प्रियदर्शन ने फिल्म 'हेरा फेरी 3' का ऐलान किया था। इसमें एक बार फिर परेश रावल, अक्षय कुमार और सुनील शेट्टी की तिकड़ी नजर आने वाली है। 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी