परी का बॉक्स ऑफिस पर पहला सप्ताह... सिर्फ अनुष्का को फायदा!

अनुष्का शर्मा ने कम लागत में फिल्म बनाई और थोड़ा मुनाफा कमा कर 18 करोड़ रुपये में फिल्म को बेच दिया। प्रचार और प्रिंट्स की लागत मिला कर यह फिल्म डिस्ट्रीब्यूटर को 26 करोड़ रुपये में पड़ी। 

ALSO READ: हेट स्टोरी 4 : फिल्म समीक्षा
फिल्म ने पहले सप्ताह में 22.75 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। दूसरे सप्ताह के भी कुछ कलेक्शन जोड़ लिए जाए तो डिस्ट्रीब्यूटर्स के खाते में 13 से 14 करोड़ रुपये आएंगे।
 
अब यदि सैटेलाइट राइट्स के अच्छे पैसे मिलते हैं तो ही फिल्म सेफ होगी। चूंकि यह हॉरर फिल्म है और इस तरह की फिल्मों को ज्यादा रकम नहीं मिलती, लिहाजा डिस्ट्रीब्यूटर्स को घाटा हो सकता है। 
 
जहां तक बॉक्स ऑफिस का सवाल है तो फिल्म ने पहले दिन 4.36 करोड़ रुपये, दूसरे दिन 5.47 करोड़, तीसरे दिन 5.51 करोड़, चौथे दिन 2.14, पांचवे दिन 1.87, छठे दिन 1.73 और सातवे दिन 1.67 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। 
 
कलेक्शन से साफ झलकता है कि अनुष्का की यह फिल्म दर्शकों का दिल पूरी तरह जीत नहीं पाई। दूसरे सप्ताह में फिल्म का प्रदर्शन औसत से भी बहुत नीचे आ जाएगा। 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी