परिणीति ने लिखा, टीवी के लिए मेरा प्यार कितना है, ये मैं जानती हूं। मुझे लाइव ऑडियंस के साथ स्टेज पर जाना पसंद है। लोगों से मिलना और उनकी कहानियां सुनना अच्छा लगता है। अभी तक बस एक बढ़िया शो का इंतजार था। मुझे ये बताते हुए खुशी हो रही है कि मैं इस दुनिया के दिग्गज़ों करण और मिथुन दा के साथ जज टेबल का हिस्सा बनूंगी।