अब खबरें आ रही है कि परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की शादी की रस्में 17 सितंबर से शुरू हो चुकी है। शादी की शुरुआत नई दिल्ली में अरदास से हुई, जिसके बाद शबद कीर्तन हुआ। इस रस्म में दोनों के परिवार और रिश्तेदारों के अलावा करीबी दोस्त ही शामिल हुए।
ईटाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार परिणीति और राघव ने उदयपुर रवाना होने से पहले दिल्ली में शबद कीर्तन किया। इस रस्म के बाद 20 सितंबर को ग्रैंड सूफी नाइट रखी गई है, जिसमें परिणीति की बहन प्रियंका चोपड़ा और जीजा निक जोनस भी शामिल हो सकते हैं।
23 सितंबर को परिणीति और राघव अपने परिवार और रिश्तेदारों के साथ उदयपुर रवाना होने वाले हैं। वहां पहले परिणीति की चूड़ा सेरिमनी होगी, और उसके बाद बाकी रस्मों की शुरुआत होगी। परिणीति और राघव उदयपुर के लीला पैलेस में शादी करेंगे।