6 दिन में पठान ने 296.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है और सातवें दिन तीन सौ करोड़ क्लब में एंट्री होना तय है। इस तरह से पठान इस क्लब में सबसे तेज शामिल होने वाली फिल्म बनने को तैयार है। इसके पहले यह रिकॉर्ड बाहुबली 2 के हिंदी वर्जन का था, जिसने 300 तक पहुंचने के लिए 10 दिन लिए थे। अब शाहरुख की फिल्म के नाम यह रिकॉर्ड होगा। 300 के आंकड़े के पार करने में इन फिल्मों ने इतना समय लिया है:
तमिल-तेलुगु वर्जन 10 करोड़ पार
हिंदी के अलावा पठान को तमिल और तेलुगु वर्जन में भी रिलीज किया गया है। फिल्म ने तमिल-तेलुगु वर्जन कलेक्शन इस प्रकार किया है: