क्या एजाज खान संग दिसंबर में शादी करेंगी पवित्रा पुनिया? एक्ट्रेस ने दिया यह जवाब

शनिवार, 3 अप्रैल 2021 (11:22 IST)
टीवी रियलिटी शो 'बिग बॉस' के हर सीजन में कोई न कोई नई जोड़ी बन जाती है। इस सीजन में एजाज खान और पवित्रा पुनिया का रिश्ता खूब चर्चा में रहा। शो के दौरान ही दोनों के दिल मिल गए और अब एजाज और पवित्रा अपने रिश्ते को आगे बढ़ाने जा रहे हैं।

 
घर से बाहर निकलते ही पवित्रा और एजाज का रिश्ता और उभरता हुआ नजर आ रहा है। वहीं बीते कुछ दिनों से खबर आ रही है कि दोनों बहुत जल्द शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। बताया जा रहा है कि दोनों इसी साल दिसंबर में शादी कर सकते हैं। 
 
वहीं अब पवित्रा पुनिया ने अपनी शादी की खबरों पर बयान जारी किया है। हाल ही में पैपराजी ने पवित्रा से शादी को लेकर सवाल किया तो उन्होंने कहा कि जब शादी होगी तो सबसे पहले वे उन्हें इन्विटेशन कार्ड देंगी। 
 
इसके अलावा पवित्रा ने बच्चों पर भी बात की और कहा कि अभी हम दोनों अपने अपने काम पर फोकस कर रहे हैं। उसके बाद ही हम शादी और बच्चों के बारे में सोचेंगे क्योंकि बहुत खर्चे होते हैं।
 
पवित्रा के बारे में बात करते हुए एजाज खान ने कहा था कि किसी की सच्चाई जानने के लिए बिग बॉस हाउस से बेहतर जगह हो ही नहीं सकती। पवित्रा को लेकर कहा जाता था कि वह एक तेज लड़की है, लेकिन वह काफी सॉफ्ट हार्टेड है। यहां तक कि, मुझे तो लगता है कि मैं जिन भी लड़कियों को जानता हूं, वह उन सबमें सबसे ज्यादा केयरिंग है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी