पायल रोहतगी को अहमदाबाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि उन्होंने सोसायटी के चेयरमैन को गालियां और जान से मारने की धमकी दी। वे सोसायटी की एजीएम में सदस्य न होने के बावजूद घुस गई और अपशब्द कहने लगीं। इसके पहले भी सोसायटी के बच्चों के खेलने पर भी उन्हें आपत्ति थी। आखिरकार पायल के खिलाफ शिकायत की गई और पुलिस हरकत में आईं।
- 21 सितंबर 2019 को उन्होंने वीडियो और पोस्ट डाली, जिसमें स्वतंत्रता सेनानी मोतीलाल नेहरू, पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू और इंदिरा गांधी को लेकर विवादास्पद टिप्पणियां थीं। पायल के खिलाफ शिकायत भी दर्ज कराई गई।
सी-ग्रेड फिल्मों में आईं नजर
पायल रोहतगी ने कई फिल्में की, जिनमें से ज्यादातर सी-ग्रेड की थीं। इनमें पायल ने जम कर अंग प्रदर्शन किया। एक से मेरा क्या होगा, तौबा तौबा, 36 चाइना टाउन, ढोल जैसी फिल्में चर्चित रहीं। बिग बॉस शो भी वे कर चुकी हैं।