इतना प्यार और सम्मान पाकर पायल बेहद खुश हैं और कहती हैं, मैंने पूरी सच्चाई और निष्ठा के साथ लॉक अप खेला। लॉक अप के अनुभवों ने मेरी आंखें खोल दी जहां मैंने खुद को खुद से आत्मसात किया। कहते है आप अपने पुराने एक्सपेरिएन्सेस से सीखते हैं और हर अनुभव आपको आगे ले जाता हैं।
उन्होंने कहा, मैने भी इस इस शो से बहुत कुछ सीखा हैं। जिसे मैं हमेशा याद रखूंगी और उस जर्नी के लेशन्स को आगे ले जाऊंगी। मैं योगा पर पूरा विश्वास करती हूं। मुझमें ठहराव, स्थिरता, शिथिलता, योगा की वजह से हो पाया हैं। मेरी मां और संग्राम ने जो विश्वास मुझ पर किया मैंने पूरी कोशिश की उसे रखने की। इस समय मैं बेहद खुश हूं, मैं अपने परिवार के साथ हूं। और जिंदगी में आगे बहुत कुछ करने की चाह हैं।