पीकू में अमिताभ बच्चन
महान अभिनेता बच्चन का 'पीकू' में अभिनय लंबे समय तक याद किया जाएगा। कब्ज से पीड़ित व्यक्ति दिन-रात और हर बात को इसी नजरिये से परखता है। बीमार, जिद्दी, भोले पिता की भूमिका में अमिताभ ने न केवल हंसाया बल्कि अपने अभिनय से विस्मित किया है।
एंग्री इंडियन गॉडेसेस में पवलीन गुजराल
फैशन जगत में धूम मचाने के बाद, पवलीन गुजराल ने फिल्मी करियर की शुरुआत 'एंग्री इंडियन गॉडेसेस' से की। उनके भोले किरदार ने दर्शकों को हंसने के लिए बहुत मसाला दिया।