संसद में होगी द साबरमती रिपोर्ट की स्पेशल स्क्रीनिंग, पीएम मोदी देखेंगे फिल्म

WD Entertainment Desk

सोमवार, 2 दिसंबर 2024 (15:34 IST)
बॉलीवुड एक्टर विक्रांत मैसी की हालिया रिलीज फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' को बॉक्स ऑफिस पर अच्‍छा रिस्पॉन्स मिला है। यह फिल्म साल 2002 में हुए गोधरा कांड पर आधारित है। 'द साबरमती‍ रिपोर्ट' भारत के इतिहास की सबसे महत्वपूर्ण घटनाओं में से एक को उजागर कर रही है। 
 
इस फिल्म की कई राजनेता भी तारीफ कर चुके हैं। पीएम नरेंद्र मोदी से लेकर गृहमंत्री अमित शाह तक ने 'द साबरमती रिपोर्ट' की तारीफ की है। वहीं इस फिल्म को कई राज्यों में टैक्स फ्री भी कर दिया गया है। अब पीएम मोदी इस फिल्म को देखने वाले हैं। 
 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2 दिसंबर को शाम को फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' देखेंगे। अधिकारियों ने बताया कि प्रधानमंत्री संसद पुस्तकालय भवन स्थित बालयोगी सभागार जाएंगे और वहां वह विक्रांत मैसी अभिनीत फिल्म देखेंगे। 
 
धीरज सरना द्वारा निर्देशित इस फिल्म में 27 फरवरी, 2002 को गोधरा में साबरमती एक्सप्रेस में आग लगने की घटना के पीछे की सच्चाई को उजागर करने का दावा किया गया है, जिसमें एक धार्मिक समारोह में भाग लेने के बाद अयोध्या से लौट रहे 59 श्रद्धालुओं की मौत हो गई थी।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी