बॉलीवुड में अपनी दमदार एक्टिंग के लिए फेमस एक्टर बोमन ईरानी 2 दिसंबर को अपना 65वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं। बोमन ने अपने एक्टिंग करियर में कई तरह के रोल निभाए हैं। उन्होंने भले ही 42 साल की उम्र में अपना एक्टिंग डेब्यू किया हो लेकिन वह आज किसी से पीछे नहीं हैं बल्कि वह सफल स्टार्स की लिस्ट में शामिल हैं।
बोमन ईरानी को एक्टिंग के साथ-साथ फोटोग्राफी का भी बेहद शौक है। जब वो 12वीं में पढ़ते थे तो स्कूल में होने वाले क्रिकेट मैचों की तस्वीरें खींचते थे। बोमन को इसके लिए थोड़े पैसे भी मिला करते थे। इसके बाद उन्होंने प्रोफेशनल तौर पर पहली बार पुणे में बाइक रेस की फोटोग्राफी की थी। इसके बाद उन्हें मुंबई में हुए बॉक्सिंग वर्ल्ड कप को कवर करने का मौका मिला।
बोमन ने अधिकतर फिल्मों में कॉमेडी रोल प्ले किया है। बोमन पारसी हैं उनके द्वारा निभाए गए किरदार भी पारसी होते थे। इसके बाद उन्होंने साल 2001 में दो अंग्रेजी फिल्में 'एव्रिबडी सेज आई एम फाइन' और 'लेट्स टॉक' में काम किया। लेकिन सही मायने में उन्हें पहचान मिली साल 2003 में आई फिल्म 'मुन्नाभाई एमबीबीएस' से।
बोमन ईरानी अभी तक 100 से अधिक फिल्में कर चुके हैं। इन फिल्मों में हनीमून ट्रेवल्स प्राइवेट लिमिटेड, दोस्ताना, युवराज, डॉन, थ्री इडियट्स, तीन पत्ती, हम तुम और घोस्ट, हाउसफुल, हाउसफुल 2 और संजू जैसी फिल्में शामिल हैं। बोनम ईरानी ने 'द मेहता बॉयज' से निर्देशन के क्षेत्र में भी कदम रखा है।
2009 में आई फिल्म 3 इडियट्स में बोमन ने वीरु सहस्त्रबुद्धे उर्फ 'वायरस' का बेहतरीन किरदार निभाया था। 3 इडियट्स के लिए बोमन को 3 अवॉर्ड मिले। उन्हें स्टार स्क्रीन अवॉर्ड फॉर बेस्ट विलेन, फिल्मफेयर अवॉर्ड फॉर बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर और आईफा अवॉर्ड फॉर बेस्ट परफॉर्मेंस इन निगेटिव रोल से नवाजा गया।