अरविंद त्रिवेदी के साथ अपनी एक तस्वीर शेयर करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट किया, 'हमने श्री अरविंद त्रिवेदी को खो दिया है, जो न केवल एक असाधारण अभिनेता थे, बल्कि जनसेवा के प्रति जुनूनी भी थे। भारत की पीढ़ियां उन्हें रामायण टीवी सीरियल में उनके काम के लिए याद रखेंगी।
बता दें कि अरविंद त्रिवेदी का जन्म 8 नवंबर 1938 में हुआ था। उनका शुरुआती करियर गुजराती रंगमंच से शुरू हुआ। अरविंद त्रिवेदी ने लगभग 300 हिन्दी और गुजराती फिल्मों में अभिनय किया था। उन्होंने गुजरात के साबरकांठा से बीजेपी के टिकट पर चुनाव भी लड़ा था। अरविंद त्रिवेदी 1991 से 1996 तक लोकसभा के सांसद रहे।