पीएम मोदी ने वीरू देवगन के निधन पर भेजा शोक पत्र, अजय देवगन बोले दुखद घड़ी में साथ देने के लिए धन्यवाद

अजय देवगन के पिता वीरू देवगन का हाल ही में निधन हुआ था। इस दुखद खबर के बाद पूरा बॉलीवुड शोक में डूब गया था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीरू देवगन के निधन पर देवगन परिवार को पत्र लिखकर अपनी शोक संवेदनाएं व्यक्त की हैं। पीएम मोदी का पत्र अजय देवगन ने अपने ट्विटर एकाउंट पर शेयर कर उन्हें धन्यवाद दिया है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 28 मई को वीरू देवगन की पत्नी वीना देवगन और उनके बेटे अजय देवगन के नाम पर एक पत्र भेजा था। इस पत्र में उन्होंने वीरू देवगन के निधन पर शोक संवेदानाएं व्यक्त कीं।
 
अजय देवगन ने उनके पिता वीरू देवगन के देहांत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा व्यक्त किए गए शोक और इस दुखद घड़ी में साथ देने के लिए आभार व्यक्त किया है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अजय देवगन की मां और वीरू देवगन की पत्नी वीणा देवगन के नाम एक पत्र लिखा था। इसमें उन्होंने कहा था कि 'वीरू देवगन के निधन की खबर सुनकर मुझे काफी दु:ख हुआ। हिन्दी फिल्म इंडस्ट्री में दिए उनके योगदान की हम सराहना करते हैं। बॉलीवुड के लिए यह बड़ी क्षति है।
 
अजय देवगन ने रविवार को ट्वीट कहा 'मेरी मां और पूरा देवगन परिवार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस पत्र पर आभार व्यक्त करता है। जाने-माने स्‍टंट कोरियोग्राफर वीरू देवगन का 27 मई को निधन हो गया था। वीरू देवगन (77) ने मुंबई के सांताक्रूज अस्‍पताल में आखिरी सांस ली थी।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी