टीवी इंडस्ट्री के पॉपुलर कपल करण मेहरा और उनकी पत्नी निशा रावल के बीच इन दिनों कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है। दोनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। बीते दिनों निशा ने अपने पति करण मेहरा पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराई थी। जिसके बाद करण को गिरफ्तार कर लिया गया था। हालांकि कुछ समय बाद ही उन्हें जमानत मिल गई थी।
इसके बाद निशा रावल ने हाल ही में करण मेहरा और उनके परिवार के खिलाफ मुंबई के गोरेगांव पुलिस स्टेशन में एक शिकायत दर्ज कराई। निशा रावल ने करण मेहरा, अजय मेहरा, बेला मेहरा और कुणाल मेहरा के खिलाफ घरेलू हिंसा का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज करवाई थी।
इससे पहले निशा रावल ने करण पर आरोप लगाया था कि करण ने उनके साथ मारपीट की और उनका सिर दीवार पर पटक दिया, जिससे उन्हें काफी चोट लगी। हालांकि जमानत के बाद करण ने बयान दिया था कि मैं बेकसूर हूं, मैंने निशा को नहीं मारा, बल्कि उसने खुद अपना सिर दीवार में पटका था, वो एक बाइपोलर इंसान है, उसने मुझे फंसाने के लिए ये सब काम किया है।
बता दें कि निशा और करण ने 6 साल एक दूसरे को डेट करने के बाद साल 2012 में शादी की थी। करण और निशा ने साथ ने डांस रिएलिटी शो 'नच बलिए' में भाग लिया था। दोनों का एक बेटा भी है, जिसका जन्म साल 2017 में हुआ था।