देश में एक बार फिर कोरोना के मामलों में तेजी आ गई है। बीते कुछ दिनों में कोरोना संक्रमित सैकड़ों लोग सामने आ चुके हैं। हाल ही में एक्ट्रेस किरण खेर ने सोशल मीडिया के जरिए बताया था कि वह कोरोना पॉजिटिव हो गई हैं। अब बॉलीवुड की एक और अभिनेत्री कोरोनावायरस की चपेट में आ गई हैं। एक्ट्रेस पूजा भट्ट की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
पूजा भट्ट ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करके इसकी जानकारी दी है। एक्ट्रेस ने बताया कि वैक्सीन लगवाने के बावजूद उन्हें कोरोना हो गया है। पूजा भट्ट ने एक वीडियो री-ट्वीट करते हुए हुए लिखा, 'और ठीक 3 साल बाद, मैं पहली बार कोरोना पॉजिटिव हुई हूं।'
पूजा भट्ट ने लिखा, 'लोगों को मास्क पहनना चाहिए। कोविड अभी भी बहुत करीब है और पूरी तरह से वैक्सिनेट होने के बावजूद आप तक पहुंच सकता है। उम्मीद है कि मैं जल्द ही ठीक होकर वापसी करूंगी।' पूजा भट्ट द्वारा शेयर किए गए वीडियो में लगों को थाली पीटते देखा जा सकता है।