खबरों के अनुसार प्रदीप सरकार डायलिसिस पर थे। उनका पोटेशियम लेवल बहुत तेजी से गिरा, जिसके बाद उन्हें देर रात अस्पताल ले जलाया गया। डॉक्टर ने उन्हें बचाने की तमाम कोशिश की। लेकिन तड़के 3.30 बजे प्रदीप सरकार का निधन हो गया। प्रदीप सरकार के निधन से बॉलीवुड इंडस्ट्री में शोक की लहर है।
फिल्ममेकर हंसल मेहता ने प्रदीप सरकार की तस्वीर शेयर करते हुए ट्वीट किया, 'प्रदीप सरकार दादा, रेस्ट इन पीस।'
प्रदीप सरकार ने साल 2005 में फिल्म 'परिणीता' से बतौर डायरेक्टर बॉलीवुड में कदम रखा था। पणिरीता फिल्म को नेशनल अवॉर्ड मिला था। उन्होंने लागा चुनरी में दाग, लफंगे परिंदे, हेलीकॉप्टर ईला और मर्दानी जैसी कई फिल्मों का निर्देशन किया। का डायरेक्शन किया। इस अलावा प्रदीप सरकार ने फॉरबिडेन लव और दुरंगा जैसी वेब सीरीज का भी निर्देशन किया।
Edited By : Ankit Piplodiya