पूजा हेगड़े का कहना है कि मेरा परिवार मेरे अभिनय को लेकर बड़ा अजीब व्यवहार करता है। अभिनेत्री अपने अभिनय का वीडियो अगर परिवार के व्हाट्सएप ग्रुप पर डालतीं तो कई बार उनको बोला जाता है कि ये सही नहीं है। हालांकि वो सिर्फ वही वीडियोज ग्रुप पर डालती हूं जो कि उनको परफेक्ट लगते हैं।