दरअसल, पूनम और आर्म्सप्राइम मीडिया के बीच 2019 में एक कॉन्ट्रैक्ट हुआ था जिसके अनुसार ये कंपनी एक एप का निर्माण करने वाली थी और इसमें हुए मुनाफे को कॉन्ट्रैक्ट अनुसार बांटा जाना था। राज कुंद्रा आर्म्सप्राइम मीडिया में इन्वेस्टर हैं और पूनम को बाद में पता चला कि मुनाफे के बंटवारे में गड़बड़ है।