भारतीय क्रिकेट टीम के लिए पूर्णा की खास स्क्रीनिंग

राहुल बोस की आने वाली फिल्म पूर्णा की एक खास स्क्रीनिंग भारतीय क्रिकेट टीम के लिए पूना में रखी गई। यह पूर्णा मालवथ की जिंदगी पर आधारित फिल्म है जिसने 13 साल की उम्र में माउंट एवरेस्ट पर चढ़ाई की थी। 
राहुल बोस भारतीय क्रिकेट टीम को अपनी फिल्म दिखाना चाहते थे। उनका मानना था कि विराट कोहली इस लड़की की मेहनत को अच्छे से पहचान लेंगे। राहुल कहते हैं, "मैंने जब विराट से बात की, उसने कहा कि मैं अनिल भाई (अनिल कुंबले) से बात करूं। मैंने उनसे पूछा कि क्या सभी लड़के पूना के टेस्ट मैच के पहले फिल्म देख सकते हैं। 
 
भारतीय टीम 19 फरवरी को पुणे पहुंचने वाली थी। राहुल ने जब फिल्म की कहानी बताई पूरी टीम तुरंत ही फिल्म देखने के लिए तैयार हो गई। यह फिल्म सभी कठिनाइयों से लड़कर (गरीब, अनपढ़, आदिवासी  लड़की) सफलता पाने की कहानी है।  फिल्म का ट्रेलर 23 फरवरी को रिलीज होगा। 
 
रविवार को शाम 7:30 बजे अनिल, विराट और टीम के अन्य लोगों ने यह फिल्म देखी। असली पूर्णा हैदराबाद में फिल्म की रिलीज के पहले 31 मार्च को पहुंच जाएंगी। आशा है कि पूरा गांव ही यहा उपस्थित होगा। 

वेबदुनिया पर पढ़ें