बाहुबली बन कर धूम मचाने वाले प्रभास लड़कियों के दिलों पर भी छा गए हैं। लड़कियां इस बहादुर और शक्तिशाली 'बाहुबली' से शादी करना चाहती हैं। क्या आप यकीन करेंगे कि प्रभाष को बाहुबली बनने के बाद 5800 से ज्यादा शादी के प्रस्ताव मिले हैं। वे सबसे योग्य कुंआरे माने जा रहे हैं।