प्रभास से पूछा गया कि क्या वे अब बाहुबली 3 में काम करने के लिए तैयार हैं? तब प्रभास ने इसके लिए मना कर दिया। प्रभास ने कहा कि हमारे एक्टिंग करियर का भी एक सीमित समय होता है। बाहुबली जैसी बड़ी फिल्म को पूरा डेडिकेशन देना होता है। मुझे नहीं लगता कि अब मैं किसी एक प्रोजेक्ट के लिए अपने पांच साल दे पाऊंगा। अगर करूंगा भी तो उसके साथ दूसरे प्रोजेक्ट्स भी करूंगा क्योंकि उम्र भी एक फेक्टर होता है। यह मेरे करियर के लिए अच्छा नहीं होगा।
अपने करियर के लक्ष्यों के बारे में बताते हुए प्रभास ने कहा मैं बॉलीवुड में फिल्में करना चाहता हूं और सिर्फ हिंदी ही नहीं मैं देश में कहीं भी काम करने के लिए तैयार हूं, लेकिन स्क्रिप्ट अच्छी होनी चाहिए। भाषा कोई भी हो सकती है चाहे पंजाबी ही क्यों ना हो। इससे लगता है कि प्रभास की जल्द ही बॉलीवुड में एंट्री होने वाली है। पहले खबर थी कि करण जौहर उन्हें लांच करने वाले हैं, लेकिन प्रभास ने इसके लिए मना कर दिया।