धूम-धड़ाका... करण की फिल्म में सनी देओल का एक्शन अवतार

डिम्पल कपाड़िया की बहन सिम्पल कपाड़िया अब इस दुनिया में नहीं है। डिम्पल के बाद सिम्पल ने भी फिल्मों में प्रवेश किया था और कुछ फिल्में की थी। इनमें से एक राजेश खन्ना की हीरोइन के रूप में भी की थी। 
 
सिम्पल अपने पीछे बेटे करण कपाड़िया को छोड़ गईं जिसकी देखभाल डिम्पल ने की। करण कपाड़िया को बॉलीवुड में लांच करने की तैयारी शुरू हो गई है। वे एक एक एक्शन पैक्ड एंटरटेनर करने जा रहे हैं। 
 
इस फिल्म की शूटिंग शुरू हो गई है और अप्रैल तक खत्म कर इसे 2018 में ही प्रदर्शित किया जाएगा। अक्षय कुमार भी इस फिल्म के निर्माण में रूचि नहीं ले रहे हैं। 
 
खास बात यह है कि फिल्म से सनी देओल को भी जोड़ा गया है। डिम्पल और सनी की दोस्ती बहुत पुरानी है और शायद डिम्पल के कहने पर ही सनी इस फिल्म से जुड़े हैं। 


 
वैसे सनी को फिल्म से जोड़ने की वजह फिल्म के निर्देशक बेहज़ाद खम्बाटा भी हैं जो सनी देओल के बहुत बड़े फैंन हैं। उन्होंने सनी को लेने की बात फिल्म के को-प्रोड्यूसर टोनी डिसूजा को बताई। 
 
टोनी और बेहज़ाद जा पहुंचे सनी देओल से मिलने। टोनी के अनुसार सनी से मिलते समय बेहज़ाद इतने नर्वस थे कि वे पूरे समय चुप बैठे रहे। बेहज़ाद ने बाद में बताया कि सनी से मिलते समय उनके कानों में सनी की ब्लॉकबस्टर फिल्म के संवाद गूंज रहे थे। 
 
फिल्म में सनी का रोल कैसा होगा? सनी अपनी पिछली फिल्मों यमला पगला दीवाना और पोस्टर बॉयज़ में कॉमेडी करते नजर आए हैं, लेकिन इस फिल्म में एक्शन अवतार में नजर आएंगे। 
 
वे फिल्म में वैसे ही एक्शन करते नजर आएंगे जैसे कि अस्सी और नब्बे के दशक में करते थे। निश्चित रूप से यह उनके फैंस के लिए अच्छी खबर है क्योंकि वे इस रूप में सनी को देखना चाहते हैं। 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी