आमिर खान और शाहरुख खान जैसे अभिनेता फिल्मों में काम करने के बदले बहुत कम फीस लेते हैं और वे मुनाफे में हिस्सेदार बन जाते हैं। सुपरस्टार सलमान ने भी 'प्रेम रतन धन पायो' के लिए यही रास्ता अपनाया है। सलमान ने 'प्रेम रतन धन पायो' फ्री में की है। उन्होंने फीस भी नहीं ली है। बदले में वे मुनाफे में 50 प्रतिशत हिस्सा लेंगे।