हवाई अड्डे के टर्मिनल के भीतर ली गई तस्वीर को इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए प्रियंका ने लिखा है, ‘‘ऑस्कर हम यहां आ गए हैं..मिक जैगर..ला ला लैंड..।’’ ‘क्वांटिको’ की इस स्टार ने पहली बार पिछले साल ऑस्कर में शानदार एंट्री की थी जहां उन्होंने अभिनेता लीव श्राइबर के साथ सर्वश्रेष्ठ फिल्म संपादन के लिए एकेडमी अवॉर्ड दिया था। उस समय उन्होंने लेबनानी डिजाइनर जुहैर मुराद का डिजाइन किया गया सफेद रंग का खूबसूरत गाउन पहना था।