प्रियंका ने बॉलीवुड फिल्मों में पुरुष और महिला अदाकारों के भेदभाव पर खुलकर बात की। प्रियंका ने कहा कि एक महिला के रूप में मैं इन बातों को नहीं समझती, लेकिन यह वही दुनिया है जिसमें हम रहते हैं। मैं उन पुरुष सितारों से दूर नहीं जा सकती, जिनके दम पर दर्शक सिनेमाघरों में खींचे चले आते हैं। जब किसी फिल्म के पोस्टर पर सलमान खान और आमिर खान नजर आते हैं तो उसका 300 करोड़ कमाना तय माना जाता है।
प्रियंका ने अभिनय के साथ-साथ अब फिल्म निर्माण भी शुरू कर दिया है। प्रियंका का कहना है कि वे अपने प्रोडक्शन हाउस के तहत रीजनल फिल्मों को प्रोड्यूस कर रही हैं। इसके बाद वे पटकथा लेखकों को मौका देना चाहती हैं। मैं अपनी कंपनी के लिए पटकथाओं का चुनाव करती हूं। यदि मेरा इस पर नाम होगा, तो मैं अपनी पूरी क्रिएटिविटी के साथ बोर्ड पर आना चाहूंगी।(वार्ता)