सनी देओल और उनकी पत्नी पर 53 करोड़ रुपये का कर्ज, धर्मेंद्र-हेमा से भी कम संपत्ति है सनी के पास

बॉलीवुड एक्टर सनी देओल पंजाब के गुरदासपुर से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी हैं। उन्होंने हाल ही में राजनीति में कदम रखा और उन्हें सीधे टिकट मिल गया है। सनी ने अपने नामांकन के साथ अपनी संपत्ति को लेकर हलफनामा दाखिल किया जिससे कई बातें सामने आई हैं। 
 
सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि सनी देओल और उनकी पत्नी पर करीब 53 करोड़ रुपये का कर्ज है। दोनों ने बैंक से 51 करोड़ रुपये का कर्ज लिया है जबकि 2.5 करोड़ का सरकारी कर्ज भी बकाया है। इसके अलावा सनी पर एक करोड़ सात लाख का जीएसटी भी बाकी है। 
 
जहां तक संपत्ति का सवाल है तो सनी और उनकी पत्नी पूजा देओल के पास कुल 87 करोड़ रुपये की संपत्ति है। सनी के पास 60 करोड़ रुपये की चल तथा पूजा के पास करीब 6 करोड़ रुपये की चल संपत्ति है। सनी के पास 21 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति है। 
 
उनके बैंक अकाउंट में 26 लाख रुपये कैश और पत्नी के पास 16 लाख रुपये कैश हैं। सनी के बैंक अकाउंट में 9 लाख और पत्नी के बैंक अकाउंट में 19 लाख रुपये जमा है। 
 
हैरानी की बात है कि सनी अपने पिता धर्मेंद्र से संपत्ति के मामले में काफी पीछे हैं। धर्मेंद्र के पास 135 करोड़ रुपये की संपत्ति है। यही नहीं, सनी की सौतेली मां हेमा मालिनी के पास करीब 114 करोड़ रुपये की संपत्ति है। 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी