पुष्पा 2 ने बॉक्स ऑफिस को फोड़ दिया है। पुष्पा 2 की आंधी चल रही है और हर दिन नया रिकॉर्ड बना रही है। उत्तर से लेकर दक्षिण तक, पूरब से लेकर पश्चिम तक, छोटे शहरों से लेकर मेट्रो सिटी तक और सिंगल स्क्रीन सिनेमाघर से लेकर मल्टीप्लेक्स तक पुष्पा 2 ने कामयाबी के झंडे गाड़े है।
शुक्रवार को फिल्म के कलेक्शन 59 करोड़ रुपये रहे। शनिवार को फिर उछाल आया और कलेक्शन 74 करोड़ रुपये जा पहुंचे। रविवार को फिल्म ने 86 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया, जो आज तक कोई भी हिंदी फिल्म एक दिन में नहीं कर सकती है।
बी सुकुमार द्वारा निर्देशित पुष्पा 2 में अल्लू अर्जुन लीड रोल में हैं और दर्शकों के बीच उनका भारी क्रेज है। इसके अलावा रश्मिका मंदाना और फहाद फासिल प्रमुख भूमिकाओं में है। मूल तेलुगु भाषा में बनी इस मूवी को हिंदी, तमिल और मलयालम में डब कर रिलीज किया गया है। हिंदी में पुष्पा को श्रेयस तलपदे ने आवाज दी है।