साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा 2 : द रूल' कमाई के मामले में हर दिन रिकॉर्ड तोड़ रही है। यह इस साल की मच अवेटेड फिल्मों में से एक थी , जिसे देखने के लिए सभी बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। भारत के साथ ही इंटरनेशनल मार्केट में भी पुष्पा की गूंज सुनाई दे रही है।
सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार 'पुष्पा 2 : द रूल' ने अपने पहले दिन 164.25 करोड़ का कलेक्शन किया। फिल्म ने दूसरे दिन 93.8 करोड़ रुपए, तीसरे दिन 119.25 करोड़ का कलेक्शन किया। वहीं चौथे दिन यानी रविवार को तेलुगु में 44 करोड़ रुपए, तमिल में 9.5 करोड़ रुपए, कन्नड़ में 1.1 करोड़ और मलयालम में 1.9 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है।
फिल्म के हिंदी वर्जन के कलेक्शन की बात करें तो जबरदस्त वर्ड ऑफ माउथ और दर्शकों के अपार प्यार के साथ, फिल्म ने हिंदी सिनेमा के लिए नए मानक स्थापित किए हैं। रिकॉर्ड तोड़ते हुए, फिल्म ने पहले दिन ही 72 करोड़ का ओपनिंग कलेक्शन किया।
अब, रविवार को शानदार 86 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर, फिल्म ने एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है और यह साबित कर दिया है कि यह एक सिनेमा इतिहास का अभूतपूर्व उदाहरण है। वहीं वर्ल्डवाइड फिल्म का लेक्शन 800 करोड़ रुपए हो चुका है।