बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की मचअवेटेड फिल्म 'राधे' रिलीज हो चुकी है। फिल्म में सलमान खान के अलावा दिशा पाटनी, रणदीप हुड्डा, जैकी श्रॉफ भी लीड रोल में हैं। वहीं एक्स बिग बॉस कंटेस्टेंट गौतम गुलाटी भी फिल्म का हिस्सा हैं और वो रणदीप हुड्डा के किरदार राणा के दो साथियों में से एक, गिरगिट की भूमिका में हैं।
एक यूट्यूब चैनल को दिए इंटरव्यू के दौरान गौतम गुलाटी ने कहा कि वो सलमान खान के साथ फाइट सीन की शूटिंग के दौरान घबराए हुए थे। उन्होंने कहा कि, कुछ चीजें हैं जो उन्हें सीखनी हैं। एक हीरो के तौर पर उन्हें पता है कि क्या करना है, किस स्टाइल से अटैक करना है, लेकिन राधे में वे विलेन की भूमिका निभा रहे थे, जिसका मतलब था कि उन्हें पंच मारना सीखना था।