ट्रेवल गाइड बनीं राधिका आप्टे

राधिका आप्टे को घूमने का जबरदस्त शौक है और मौका पाते ही वह भारत और यूरोप की यात्रा पर निकल पड़ती हैं। इस वजह से उन्हें कई स्थानों की अनेक जानकारियां हैं। उनके इसी गुण का फायदा उनके दोस्त उठाते हैं। उनके ऐसे दोस्त जो यूरोप में रहते हैं और भारत की ट्रिप प्लान कर रहे हैं, राधिका से सारी जानकारी हासिल करते हैं। 
यूरोप में अपनी ट्रिप के दौरान राधिका ने बहुत से दोस्त बनाए और अब राधिका इन दोस्त के लिए भारत में घूमने लायक जगहों की एक लिस्ट तैयार करने में लगी हैं। इसके अलावा राधिका दोस्तों के साथ दिन बिताने की भी प्लानिंग कर रही हैं। इस समय वह अपनी इंडो-ब्रिटिश फिल्म की शुटिंग के बीच में हैं। 
 
बदलापुर और हंटर जैसी फिल्म में शानदार अभिनय करने वाली राधिका के प्रवक्ता के अनुसार,"राधिका ने पूरा भारत घूमा है और अपने दोस्तों की हर तरह से मदद करके वह बहुत खुश हैं।"

वेबदुनिया पर पढ़ें