जहां तक शाहरुख खान की फीस का सवाल है तो उन्होंने 20 करोड़ रुपये फिल्म में काम करने के बदले में लिए और फिल्म के मुनाफे में 50 प्रतिशत की उनकी भागीदारी है। 129 करोड़ का फायदा मान लिया जाए तो शाहरुख को 64.50 करोड़ रुपये मिलेंगे और फीस सहित उन्हें 84.50 करोड़ रुपये मिले हैं जिससे उनकी रईसी और बढ़ गई।