शाहरुख की नकारात्मक छवि रईस से वापस!

शाहरुख खान, जो बॉलीवुड के सबसे अधिक रोमांटिक हीरो माने जाते हैं, ने नकारात्मक छवि वाले हीरो की भूमिका भी दमदार तरीके से निभाई है। खास बात यह है कि इन किरदारों से भी शाहरुख दर्शकों के दिल में बस गए थे। 


 
रईस, जिसके टीज़र और ट्रेलर से फिल्म के बारे में कम ही जानकारी मिलती है, दर्शकों से शाहरुख के एक बार फिर नकारात्मक छवि में होने का वादा करती है। शाहरुख का लुक ही उनके इस खतरनाक किरदार के बारे में बहुत कुछ बयां करता है। शाहरुख का यह नया रूप दर्शकों का ध्यान जमकर खींच रहा है। यही कारण है कि दर्शकों को इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है। 
 
शाहरुख को इसी तरह के किरदार में पहले बाज़ीगर, डर और अंजाम जैसी फिल्मों में देखा जा चुका है। वह पहले अभिनेता हैं जिसने ग्रे किरदारों को इतना पॉपुलर बनाया। बॉजीगर में उनके अजय शर्मा के किरदार के लिए उन्होंने कई अवॉर्ड जीते। 
 
इसके बाद आया डर फिल्म में उनका राहुल मेहरा का किरदार, जिसमें उनका अलग स्टाइल से किरण बोलना आज तक कॉपी किया जाता है। अंजाम फिल्म में उनका विजय अग्निहोत्री का किरदार भी नकारात्मकता लिए हुए था। इन तीनों किरदारों की यादें दर्शकों के दिमाग में अब तक ताज़ा हैं। इसी तरह लगता है कि रईस भी एसआरके का इसी तरह का किरदार साबित होगा। 

वेबदुनिया पर पढ़ें