अजय देवगन स्टारर Raid 2 ने तीसरे हफ्ते में भी अपनी पकड़ बनाए रखी है। फिल्म ने जहां पहले दो हफ्तों में जबरदस्त कमाई की थी, वहीं तीसरे हफ्ते में भी इसकी रफ्तार थमी नहीं है। खास बात ये है कि इस हफ्ते बॉक्स ऑफिस पर दो बड़ी हॉलीवुड फिल्मों, Final Destination: Bloodlines और Mission Impossible: The Final Reckoning, की रिलीज के बावजूद Raid 2 ने अपने कलेक्शन में कोई खास गिरावट नहीं दिखाई।
फिल्म ने तीसरे हफ्ते में कुल 21.57 करोड़ रुपये का बिज़नेस किया। शुक्रवार को 3.12 करोड़ रुपये से शुरुआत करने के बाद शनिवार को 4.51 करोड़ रुपये और रविवार को 5.82 करोड़ रुपये की मजबूत कमाई की। सप्ताह के दूसरे हिस्से में सोमवार से गुरुवार तक फिल्म ने क्रमशः 1.95 करोड़ रुपये, 2.23 करोड़ रुपये, 2.01 करोड़ रुपये और 1.93 करोड़ रुपये का नेट बिज़नेस किया। इस प्रकार तीन हफ्तों में फिल्म की कुल कमाई 161.79 करोड़ रुपये हो चुकी है, जो इस साल की सबसे मजबूत परफॉर्मेंस में से एक मानी जा रही है।
अब जबकि अगली बड़ी रिलीज़ Housefull 5 6 जून 2025 को आने वाली है, तब तक Raid 2 को बॉक्स ऑफिस पर और फायदा मिल सकता है। फिल्म की स्थिरता यह संकेत देती है कि यह आने वाले दिनों में 175 करोड़ रुपये के आंकड़े को भी पार कर सकती है।